होली तथा शबे बरात को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के बाद जिला प्रशासन के समक्ष अगली चुनौतीआगामी त्योहारों को लेकर है। आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतु प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार को हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के पर्व होली तथा शबे बरात एक साथ होने से जिला प्रशासन इस समय अलर्ट मोड पर है। जगह जगह पीस कमेटी तथा आरडब्ल्यूए के साथ बैठकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल करके विभिन्न क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं ताकि त्योहारों के अवसर पर सामाजिक समरसता बनी रहेतथा किसी असामाजिक तत्व द्वारा त्योहारी माहौल में हुड़दंग अथवा उपद्रव मचाने की कोशिश ना की जाए । एलआईयू तथा खुफिया विभाग को भी इस संदर्भ में सतर्क कर दिया गया है। गुरुवार को होलिका दहन के उपरांत ही रंगोत्सव प्रारंभ हो जाएगा जो अगले दो दिनों तक चलता रहेगा । कोरोना कालखंड में होली के त्यौहार में रंग में भंग पड़ गया था । इस वर्ष कोरोना की पाबंदियां हटाए जाने के बाद तथा जनजीवन पहले की तरह सामान्य ढर्रे पर आ जाने के बाद लोग हंसी-खुशी होली के त्योहार को मनाएंगे । परंतु कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस मौके का फायदा उठाकर हुड़दंग फैलाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे का प्रयास भी किया जा सकता है । दूसरी तरफ शुक्रवार को शबे बरात है जिस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर इबादत करते हैं। एक साथ एक ही दिन में दोनों त्योहारों के आ जाने के कारण प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है । एडीएम सिटी द्वारा सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश जारी कर दिया गया है । विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पीस कमेटी का आयोजन किया गया है। समस्त पीस कमेटियों से यह आग्रह किया गया है कि उनके क्षेत्र में किसी भी किस्म की कोई भी गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जाए ।