पीएम मोदी की अपील: किशोर लगवाएं कोविड टीका

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से ‘एहतियाती खुराक’ लेने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत आज बेहतर स्थिति में है लेकिन इसके बावजूद देशवासियों को बचाव के सभी उपायों का पालन भी करते रहना होगा। ज्ञात हो कि देश में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया। इस आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 12 से 14 साल के किशोरों को ‘बायोलॉजिकल-ई’ द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी। मोदी ने कहा, ‘‘देश के नागरिकों के टीकाकरण में भारत के प्रयासों के लिहाज से आज का दिन महत्वपूर्ण है। अब 12-14 आयु वर्ग के किशोर टीकों के लिए पात्र हो गए हैं और 60 से अधिक उम्र के लोग भी ‘एहतियाती खुराक’ ले सकेंगे। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीका लगाने का अनुरोध करता हूं।’’