गोरखपुर में इस बार मनेगी स्पेशल होली: योगी निकालेंगे जुलूस

गोरखपुर। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों के त्योहार को पूरे विधि विधान से मनाएंगे। योगी तीन दिवसीय दौरे में बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभन्नि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मेल मुलाकात करेंगे। वह गुरुवार यानी 17 मार्च को होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 19 मार्च को होली के पर्व पर निकलने वाले पारम्परिक जूलूस का नेतृत्व करेंगे। होली जूलूस 19 मार्च को स्थानीय घंटाघर से 7:30-8 बजे प्रस्थान करेगा जो शहर के विभन्नि इलाकों से होते हुए लगभग 8 घंटे की यात्रा तय करने के बाद शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के मंदिर पर समाप्त होगा। गोरखपुर में इस बार होली विशेष है इसलिए प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है। इस मौके पर व्यवस्था में लगे जिम्मेदार अधिकारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं।