गोल्डन बाबा लापता: छोड़ गये चार किलो सोना

कानपुर। गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर काकादेव निवासी मनोज सेंगर मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। दोपहर तक पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में गोल्डन बाबा गेरुए कपड़ों में ऑटो से विजय नगर की तरफ जाते दिखे हैं। चार किलो सोने और इतने ही वजन के चांदी के जेवर पहनने वाले बाबा सारा जेवर और चांदी के जूते घर में ही छोड़ गए हैं। काकादेव निवासी उनके बेटे सत्यम सेंगर ने बताया कि वह रोज अपने हॉस्टल जाते थे। मंगलवार को भी सुबह वह हॉस्टल जाने को कहकर निकले। उसके बाद देर रात तक उनका पता नहीं चला है। आज वह निकलने से पहले सोने के सारे आभूषण और चांदी के जूते घर पर ही छोड़ गए। अब उनके पास केवल सोने के लड्डू गोपाल हैं। इन दिनों वह खुद को मनोजानंद महाराज कहने लगे थे। उनका मोबाइल भी घर पर ही मिला है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सीसी कैमरे में वह गेरुआ वस्त्रत्त् पहन कर जाते देखे गए हैं।