नई दिल्ली। यूपी समेत सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने के लिए जुट गई है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस पार्टी इन प्रदेश इकाईयों के प्रमुखों नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी पांचों अध्यक्षों को हटाने वाली है। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए ये कंफर्म किया कि सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है ताकि नए पीसीसी चीफ का पुनर्गठन किया जा सके।