होली में धूम मचा रही है बुलडोजर पिचकारी

डेस्क। बुलडोजर अब होली को लेकर गुलजार हुई पिचकारी बाजार में भी धूम मचा रहा है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर निर्माण तथा अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले बुलडोजर का भाव भी बढ़ गया है। बुलडोजर को आम बोलचाल की भाषा में जेसीबी भी कहा जाता है। वाराणसी से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद बुलडोजर की लोकप्रियता बढ़ गयी है। वाराणसी में होली में सजी दुकानों पर बुलडोजर पिचकारी की धूम है। पिचकारी दुकानदारों के अनुसार, बच्चे अपने अभिभावकों से सबसे ज्यादा बुलडोजर पिचकारी खरीदने की जिद कर रहें हैं। पिछले सालों की तरह मोदी और योगी के मुखौटों की मांग तो है ही साथ में इस बार मोदी दाढ़ी भी काफी मांग में है। वाराणसी के हराड़ सराय स्थित पिचकारी और खिलौनों के थोक विक्रेता मोहमद आसिफ ने बताया कि बाजार में बुलडोजर पिचकारी की मांग सबसे ज्यादा है और स्थिति यह है कि फुटकर पिचकारी विक्रेताओं के बुलडोजर पिचकारी की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं।