डेस्क। तेलंगाना की केसीआर सरकार ने बड़ा ऐलान किया कि यूक्रेन से सुरक्षित लौटे प्रदेश के 740 छात्रों की पढ़ाई का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में लंबी बहस के बाद कहा कि भारतीय छात्र जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए और अब वापस तेलंगाना लौट आए हैं, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा हम उठाएंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन से लौटे 740 छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई का कोर्स पूरा करने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। इससे पहले राज्यसभा में भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान जारी किया और कहा कि अब तक यूक्रेन से 22500 भारतीयों को वापस लाया गया है। इनमें से ज्यादातर छात्र थे जो मेडिकल का अध्ययन करने गए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि यूक्रेन में पढ़ाई सस्ती है।