बैंक के लॉकर से 30 लाख के जेवर गायब

कानपुर। श्याम नगर निवासी वृद्धा के बैंक लॉकर से 30 लाख के जेवरात गायब हो गए। सोमवार को जब वह बैंक लॉकर देखने के लिए पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। पीडि़ता से पुलिस ने तहरीर ले ली है, मगर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। श्याम नगर स्थित नेताजी नगर निवासी मंजू भट्टाचार्य (70) अकेले रहती हैं। उनके मुताबिक वह सुबह 11:30 बजे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच पहुंची। यहां पर उनका एकाउंट और लॉकर है। वह अपने लॉकर का इस्तेमाल करने पहुंची थी। मंजू के मुताबिक, लॉकर खुलने पर उसमें दो खाली बैग मिले। लॉकर में तीस लाख के जेवरात रखे थे, जो गायब थे।