कोयंबटूर। तमिलनाडु में कोयंबटूर के एक घर में यूपीएस की बैटरी में विस्फोट होने के बाद दम घुटने से एक परिवार की तीन महिलाएं और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विजयलक्ष्मी, उनकी 24 वर्षीय बेटी अर्चना और 21 साल की बेटी अंजलि के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने घर में धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया. दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया जिसके बाद पुलिस मकान के अंदर घुस सकी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हॉल में रखे यूपीएस की बैटरी में विस्फोट होने से आग लग गई।