श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज लखनऊ ओरियंट को पहली हार का सामना करना पडा। टीम को गिरिराज चैन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से हरा दिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर गिरिराज चैन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबजी की व 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 18 गेंद पर दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 43 रन व विजय ने 23 गेंद पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 39 रन ठौंके। सोनू प्रधान ने 14 गेंद पर सात चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। आदि गोस्वमी व शेरपाल ने 25-25 रन का योगदान दिया। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज लखनऊ ओरियंट के बबलू त्यागी ने 38 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने आठ चौके व तीन छक्के लगाए। हरीश रावत ने 21 रन व अरविंद शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए। पूरन तोमर ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ को दिया गया।