नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों की त्रासदी और उनके पलायन पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं गोवा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस बीच फिल्म को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच फिल्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. शायद यही वजह है कि बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है क्योंकि फिल्म में आर्टिकल 370 और कांग्रेस का जिक्र है।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया पर फिल्म के हवाले से एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. केरल कांग्रेस ने फिल्म को लेकर ट्वीट कर कहा कि जब कश्मीरी पंडितों ने सामुहिक तौर पर कश्मीर छोड़ा उस वक्त राज्यपाल जगमोहन थे जो आरएसएस से जुड़े हुए थे. यही नहीं, केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि उस वक्त केंद्र में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर कुछ नहीं किया और वीपी सिंह सरकार का समर्थन जारी रखा।