डेस्क। कोरोनावायरस के कहर से दुनियाभर के देश अभी पूरे तरीके से बाहर नहीं आ पाए कि अब एक और वैरियंट का खतरा मंडरा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब एक नए कोरोना संस्करण के खिलाफ चेतावनी देते हुए बताया है कि कोरोना के दो प्रमुख वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन का मिश्रण एक नए वैरिएंट के रूप में उभरा है। इसे डेल्टाक्रॉन नाम से जाना जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना के घटते केसों के बीच डेल्टाक्रॉन नई टेंशन लेकर आया है। आइए जानते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं। दरअसल, भारत में अब फिलहाल कोरोना के मामले ना के बराबर है। हर रोज कोरोना केसों में कमी आ रही है। ज्यादातर राज्यों ने इसके कारण कोरोना पाबंदियों को भी हटा लिया है और सारी गतिविधियां भी सामान्य हो गईं है। लेकिन इसी बीच कोरोना के इस नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि डेल्टाक्रॉन के मामले यूके, फ्रांस, नीदरलैंड और डेनमार्क में दर्ज किए गए हैं।