डेस्क। कैरियर कान्वेंट गल्र्स पी जी कॉलेज में आज हैदराबाद बेस्ड “एंजल ब्रोकिंग कंपनी” द्वारा केंपस ड्राइव संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में स्नातक (बी.ए/ बी.कॉम/ बी.एस.सी) एवं परास्नातक (एम.ए/एम.कॉम) के कुल 85 छात्राओं का कंपनी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुआ। जिनमे से 53 छात्राओं के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।छात्राओं के साक्षात्कार के समय कंपनी के सीईओ श्री अकील सिद्धकी, फाइनेंसियल कंसल्टेंट श्री रजनीश कुमार मौर्य, टेक्निकल एंड फंडामेंटल एनालिस्ट श्री अनूप खन्ना और मार्केटिंग मैनेजर सुश्री पूजा सिंह महाविद्यालय में उपस्थित थे। छात्राओं को कंपनी के कुल 4 पदों-सेल्स एंड मार्केटिंग, बैकआफिस, टैली सपोर्ट एवं एच आर के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। चयन की प्रक्रिया कुल 3 चरणों में संपन्न हुई: जिसके प्रथम चरण में ग्रुप डिस्कशन, द्वितीय चरण में निजी साक्षात्कार और अंतिम चरण में एचआर राउंड हुआ। बाद में चयनित किए गए 21 छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ में महाविद्यालय के कैंपस ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में हर साल प्लेसमेंट प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा बहुत से छात्राओं का अलग अलग कंपनियों में चयन किया जाता है।महाविद्यालय में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्लेसमेंट समिति के समन्वयक श्री शरद चौहान एवं अन्य सदस्यों डॉ. इरा रस्तोगी, डॉ. सरगम सिंह, सुश्री सानिया शेख एवं श्री कुलदीप कुमार की देखरेख में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ नीता श्रीवास्तव एवं डॉ तरन्नुम सिद्दीकी ने दी।