लखनऊ। भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद शिवपाल यादव ने जीते सभी विधायकों को शुभकमानाएं देते हुए हारी सीटों पर विश्लेषण करने की बात कही। शिवपाल यादव बोले पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, जीतने वाले विधायकों के साथ हमारा वोट-शेयर बढ़ा है लेकिन कहीं न कहीं बीजेपी को फायदा मिला है। उन्होंने कहा, अखिलेश के नेतृत्व में जो गठबंधन बना था, उसमें कुछ खामियां भी रह गई थीं। उन्होंने कहा, हमारे जितने पर कार्यकर्ता थे ओवर कॉन्फिडेंस में थे। सपा की हार पर शिवपाल बोले, भाजपा की चालाकियों के कारण सपा हार गई। भाजपा ने जो भी चालाकियां की उसका संगठन मुकाबला नहीं कर सका। उन्होंने कहा, संगठन ट्रेंड नहीं कर पाया सपा के हारने की एक वजह यह भी है।