नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों झुग्गियां जलकर राख राख हो गईं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए जल्द ही पीडि़त परिवारों से मिलने की बात कही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में आग की घटना में प्रभावित लोगों से मिलेंगे, जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, “सुबह-सुबह ये दु:खद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीडि़त लोगों से मिलूंगा।”