डेस्क। आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम फेस घोषित किए गए भगवंत मान ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। भगवंत मान का कहना है कि वह 16 मार्च को दोपहर 12:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का यह आयोजन राजभवन में नहीं बल्कि शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा। गवर्नर से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा, ‘मैंने राज्यपाल से मुलाकात की है और विधायकों के समर्थन का पत्र उन्हें सौंपकर सरकार गठन के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझसे पूछा कि शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा, जिसके बारे में मैंने उन्हें जानकारी दे दी है। भगवंत मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उनकी बड़ी तैयारी है। मान ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम के लिए पंजाब के हर घर से लोगों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि शपथ में पहुंचे लोग भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे और फिर आयोजन होगा। भगवंत मान ने कहा कि हम एक अच्छी कैबिनेट का गठन करेंगे। इसके बाद वो ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे, जिन पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। इसलिए आपको इंतजार करना होगा। इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।