भगवामय हुआ गाजियाबाद: संग संग मनी होली और दिवाली

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। एक तरफ जिस प्रकार इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी दोबारा होने को तैयार है उसी प्रकार गाजियाबाद जनपद की सभी विधानसभा सीटों जीत का परचम लहरा कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों द्वारा दमदार प्रदर्शन किया गया है। लगातार गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीट पर खिला कमल और इस बार की जीत भाजपा के लिए और ज्यादा शानदार रही। एमवाई सर्च अर्थात मोदी योगी फैक्टर का जादू इस बार ऐसा लोगों के सर चढक़र बोला कि सभी पार्टियों के सारे प्रत्याशी चारों खाने चित हुए नजर आए। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद केवल मात्र भाजपा ही इकलौती ऐसी पार्टी है जिसे विधानसभा चुनावों में अपनी जीत दोहराने का श्रेय जाता है। भाजपा के सभी प्रत्याशी पहले से ज्यादा वोटों से जीत कर उत्साह पूर्वक लखनऊ पहुंच चुके हैं। चुनाव के दौरान विशेषज्ञों द्वारा तरह-तरह के हनुमान और अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि सपा रालोद गठबंधन से भाजपा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इसलिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए जीत पाना इस बार कठिन चुनौतियों से भरा हुआ होगा । विशेष रुप से मुरादनगर मोदीनगर तथा लोनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों को काफी सारी आशंकाएं थी। इसकी खास वजह यह थी कि इन तीनों ही जगहों में किसान आंदोलन का असर स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता था। परंतु चुनावों में इसका लेश मात्र भी असर देखने को नहीं मिला । विधानसभा की पांचों सीटों पर भाजपा को गाजियाबाद में एकतरफा जीत हासिल हुई। इस बार मतगणना के दौरान भाजपा उम्मीदवारों ने एक बार जो बढ़त बनानी शुरू की तो फिर किसी ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। भाजपा के उम्मीदवारों पर गाजियाबाद की जनता ने 2017 में अपना भरोसा जताया था। इन पांचों सीटों में भाजपा प्रत्याशियों द्वारा शानदार जीत दर्ज कराई गई जबकि सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। गाजियाबाद सदर से भाजपा के अतुल गर्ग ने गठबंधन के विशाल वर्मा, साहिबाबाद से भाजपा के सुनील शर्मा ने गठबंधन के अमरपाल शर्मा, मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी, मोदीनगर से भाजपा की डॉक्टर मंजू शिवाच ने गठबंधन के सुदेश शर्मा तथा लोनी से भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर ने गठबंधन के मदन भैया को करारी शिकस्त दी ।