प्रयागराज। पिछले दो साल सीतापुर जेल में बंद चल रहे सपा नेता आजम खां को एक और मामले में जमानत मिल गई है। लखनऊ हाईकोर्ट ने जल निगम भर्ती घोटाले में मामले में आजम खां और एक अन्य की जमानत मंजूर कर ली है। हालांकि अभी वह जेल में ही रहेंगे। आजम खां पर अभी भी कई मामलों चलते उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। मंगलवार को भी हाईकोर्ट ने एक मामले में आजम को जमानत दे चुकी है। लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से उन्हें जमानत मिली थी। इस दौरान कोर्ट ने उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित रखा था, जिसकी आज सुनवाई हुई।