सीएम योगी ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा: शपथ की तैयारी

लखनऊ। एक बार फिर से यूपी की सत्ता संभालने जा रहे सीएम योगी अब इस्तीफा देने के लिए लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे हैं। काफिले के साथ राजभवन पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि इससे पहले सीएम योगी ने पिछले कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की है और इसके बाद वह सीधे इस्तीफा देने के लिए निकले। इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का जश्न मन रहा है। 37 सालों बाद किसी पार्टी को जनता ने दोबारा सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे में योगी और मोदी फैक्टर चला है और लोगों ने उनपर भरोसा जताया है। योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्य में सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं जबकि कड़ी टक्कर देने वाली सपा को केवल 111 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। धुआंधार प्रचार करने वाली कांग्रेस के खाते में दो सीटें मिली हैं। वहीं चार बार प्रदेश की कमान संभालने वाली मायावती की पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली है। जनता द्वारा दिए गए जनादेश का आभार व्यक्त करते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, ‘बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच साल में सुरक्षा का माहौल बनाया और आस्था को सम्मान दिया।’ वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए वोटर्स का अभिनंदन किया। यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। 403 सीटों वाले इस प्रदेश 255 सीटें पाकर भाजपा ने इतिहास रच दिया।