नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव टालने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जानबूझ कर एमसीडी का फंड रोकते हैं, जिसके चलते नगर निगमों के काम में बाधा आती है। केंद्र के कदम का बचाव करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली में नगर निगमों के रिफॉर्म के विरोध में स्वयं केजरीवाल खड़े होंगे, ये शायद दिल्ली के नागरिकों ने कभी सोचा नहीं होगा, लेकिन दिल्ली के नागरिक ये भी देख चुके हैं कि जब केजरीवाल ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक के रखा ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हों।