फायर ब्रांड नेता संगीत सोम चुनाव हारे

डेस्क। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व सरधना से पार्टी के प्रत्याशी संगीम सोम चुनाव हार गये हैं। समाचार लिखे जाने तक वह काफी पीछे थे और काउंटिंग खत्म होने से पहले ही मतगणना स्थल से बाहर चले गये।