डेस्क। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हारने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो उनका हारना लगभग तय है।लालकुआं विधानसभा सीट में 11 में से नौ राउंड के बाद हरीश रावत को 25745 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को 39638 वोट मिले हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि हरीश रावत का हारना लगभग तय है। कांग्रेस ने रामनगर विधानसभा सीट से हटाकर हरीश को लालकुआं सीट से उम्मीदवार बनाया था। आपको बता दें कि हरीश रावत की बेटी अनुपमा भी चुनाव लड़ रही हैं। वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं।