डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति अभियान’ के अंतर्गत आज को कैरियर कॉन्वेंट गल्र्स पीजी कॉलेज में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में महानगर शाखा लखनऊ की असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती जया शांडिल्य को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश एवं समाज में नारी सशक्तिकरण को कैसे मजबूत किया जाए इस विषय से संबंधित था। इस अवसर पर एसीपी जय शांडिल्य ने सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्राओं के बीच महिला सशक्तिकरण से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व मान रहा है हमारा भी कुछ अस्तित्व है। जिस दिन हम लडक़ा लडक़ी को उसके बुद्धिमत्ता से मापना शुरू कर देंगे उस दिन सही मायने में महिला सशक्तिकरण होगा। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए कानून एवं महिलाओं के उत्थान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की। सोशल मीडिया के बढ़ते सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर भी चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक श्रीवास्तव ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छ: महिला पुलिस कर्मियों को उनके कार्यों के को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस दिवस पर विकास नगर के एसएचओ श्री आनंद कुमार तिवारी जी भी उपस्थित थे।* इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे महिला सशक्तिकरण पर भाषण, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, तथा गाना प्रस्तुत किया गया साथ ही पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने अपने कौशल के जरिए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किया। बाद में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘मिशन शाक्ति अभियान कमेटी एवं वूमेन सेल’ की संयोजक डॉ फरजाना शराफत (प्रवक्ता राजनीत शास्त्र) द्वारा किया गया। वुमन सेल के अन्य सदस्य डॉ. वंदना सिंह, सुश्री साक्षी अग्रवाल एवं श्रीमती शबाना खान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का एवं कर्मचारियों का सहयोग विशेष रूप से रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन वुमन सेल की सदस्य डॉ श्वेता मिश्रा (प्रवक्ता मनोविज्ञान) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके। इस कार्यक्रम की। समस्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया सेल प्रभारी डॉ नीता श्रीवास्तव एवं डॉ तरन्नुम सिद्दीकी ने दी।