रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनावी प्रचार कर रायपुर लौट आए हैं। भूपेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। 10 तारीख का देश को इंतजार रहेगा। जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने अपने अभियान की शुरुआत की समाजवादी पार्टी और भाजपा को उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा। महिलाओं को आरक्षण और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करनी पड़ी। यूपी चुनाव में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है, बल्कि सिर्फ पाना ही पाना है। कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में खोने को कुछ नहीं है, सब पाना ही पाना है। भाजपा जितना मोदी के बारे में बात करेगी वह उतना ही भारी पडऩे वाला है। भाजपा के लोग जितना प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बताएंगे उतना नुकसान होगा। नोटबंदी, जीएसटी फेल रही, काला धन नहीं आया। बैंक का पैसा लेकर इनके मित्र भाग गए। प्रधानमंत्री अब गुजरात मॉडल की बात नहीं करते। गुजरात मॉडल फेल हो गया। गुजरात मॉडल से मु_ी भर पूंजीपतियों व उनके मित्रों के ऋण माफ हुए हैं। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है। देश के प्रधानमंत्री खुद यूपी के चुनावी सभा में छुट्टा मवेशियों के लिए योजना बना की बात कह रहे हैं। छत्तीसगढ़ के योजनाओं के इर्द-गिर्द भाषण रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है।