श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आइडिया बिल्डर्स रेड एप्पल तथा मंजू होम जैसी 50 फर्जी कंपनियां बनाकर 100 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मिलीभगत के कारण बैंक अधिकारियों का भी नपना अब तय हो चुका है। बैंक अधिकारियों पर यह आरोप है कि रेड एप्पल के मालिक राजकुमार जैन को फर्जी कागजात बनाकर लोन दिया गया। बिल्डर के ग्राहकों द्वारा फ्लैट खरीदने के लिए जो का दस्तावेज दिए गए थे उनका इस्तेमाल बिल्डर द्वारा लोन लेने में किया गया। राजकुमार जैन के जेल जाने के बाद बैंक अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायतें लगातार प्राप्त होने के बाद बैंक अधिकारियों की आरोपियों के साथ सांठगांठ होने की भनक लगी। जब बिल्डर के ग्राहकों के पास बैंक की तरफ से नोटिस आने शुरू हो गए तब उन्हें इस बात का पता चला । ऐसे ही धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों में से भास्कर और चंद्र प्रकाश गोयल द्वारा बिल्डर राजकुमार जैन प्रतीक जैन इंदु जैन निखिल जैन अनुषा अनुषा जैन नमन जैन तथा मुकेश गोस्वामी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नंद ग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। परंतु इस इस मुकदमे में पीडि़तों द्वारा बैंक अधिकारियों के नाम नहीं खोले गए हैं । पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि आरोपी राजकुमार जैन के साथ कौन-कौन से बैंक के अधिकारी मिले हुए थे।