पटना। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को आठ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय-खगडिय़ा से राजीव कुमार, सीतामढ़ी-शिवहर से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुज्जफरपुर से अजय कुमार यादव, सारण से सुशांत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर 4 अप्रैल को मतदान होना है और चुनाव परिणाम 9 अप्रैल को आएगा।