यूपी में एमएलसी चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 35 एमएलसी सीटों पर पहले घोषित चुनाव कार्यक्रम को बदल दिया है। इसी के साथ आयोग ने इन 35 सीटों में से पहले चरण के चुनाव के लिए 29 सीटों के चुनाव के लिए बीती 4 फरवरी को जारी अधिसूचना को भी निरस्त कर दिया है। अब इन चुनावों की पूरी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव होने के बाद 15 मार्च से शुरू होगी। बताते चलें कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम में पहले चरण की 29 सीटों के लिए 3 मार्च और दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए 7 मार्च को मतदान होना तय हुआ था। मगर इन दोनों तारीखों में प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे व सातवें चरण का भी मतदान होना है। इसीलिए आयोग ने एमएलसी सीटों के चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है। इस बारे में राजनीतिक दलों की ओर से केन्द्रीय चुनाव आयोग को कई पत्र भेजे थे और विधानसभा तथा विधान परिषद चुनाव के मतदान की तारीख में टकराव का हवाला देते हुए विधान परिषद की सीटों के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किये जाने का अनुरोध किया। विधान परिषद के इन सदस्यों का कार्यकाल आगामी सात मार्च को पूरा हो रहा है। रविवार को आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब 29 एमएलसी सीटों के लिए 15 मार्च से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 मार्च नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख होगी। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। अगर जरूरी हुआ और एक सीट पर एक से अधिक नामांकन हुए तो शनिवार नौ अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा। 12 अप्रैल को मतगणना करवाई जाएगी और परिणाम घोषित होंगे।