बेखौफ चोर : पहले दावत उड़ाई, फिर किया गहनों के बैग पर हाथ साफ

श्यामल मुखर्जी, कौशांबी। शादी ब्याह के मौसम में किसी और की हो या ना हो, चोरों की चांदी हो गई है । शादी के घरों में चोरी करने वाले कई गिरोह इस समय सक्रिय हो गए हैं । कौशांबी के केबीसी बैंकट हॉल में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में शादी के दौरान चोरों ने नवविवाहित दुल्हन के गहनों से भरा बैग उसके पिता के पास से चुरा लिया । चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है । जानकारी के अनुसार दिल्ली के तिमारपुर के निवासी तथा मोबाइल कारोबारी निखिल एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में अपनी पत्नी ईशा के साथ आए हुए थे । यह दोनों ही नवविवाहित थे और इनकी भी शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी। शादी समारोह के दौरान ईशा अपना बैग अपने पिता को देकर पति के साथ खाना खाने चली गई । इस बीच बैग की भनक लगते ही दो चोर उसे चुराने की फिराक में लग गए। इनमें से एक चोर ईशा के पिता के बराबर सोफे पर बैठ कर बातें करने लगा । एक ने उन्हें बातों में उलझाए रखा जबकि दूसरे ने इस बीच बैग पर हाथ साफ कर दिया। इस बैग में 32000 की नकदी,दो अंगूठी, एक गले के सोने का हार, कान के सोने के झुमके तथा अन्य मूल्यवान सामग्री रखी हुई थी। ईशा के अनुसार इन सामानों की कीमत लगभग 3 लाख रुपए के आसपास थी । चोरी की जानकारी होते ही पीडि़तों ने बैंक्विट हॉल के प्रबंधक को सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा । पीडि़तों का आरोप है कि अपनी गलती मानने के बावजूद बैंक्विट हॉल की तरफ से सीसीटीवी फुटेज को दिखाने में आनाकानी की गई । आखिर में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो उसमें चोरी की पूरी वारदात पीडि़तों को देखने को मिली । पीडि़तों ने उसके बाद कौशांबी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।