ममता का फैसला: बंगाल में चौराहों पर बजेगा लता का गाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने भारत रत्न और सुर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर श्रद्धांजलि देने के लिए खास प्लान बनाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में अगले 15 दिन तक हर सार्वजनिक स्थान, सरकारी ऑफिसों और ट्रैफिक सिग्नल पर लता मंगेशकर के गाने बजाने की घोषणा की है। इसके साथ-साथ बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि सोमवार सात फरवरी को हाफ डे छुट्टी रहेगी। लता मंगेशकर (92) का रविवार को मुंबई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे। उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम उनका इलाज कर रही थी।