उत्तराखंड: मतदान के दिन विलेन नहीं बनेगा मौसम

देहरादून। उत्तराखंड में मतदान के दिन मौसम भी साथ देगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 फरवरी से राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो मतदान में मौसम के कारण किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद से मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कभी बारिश से भीषण बर्फबारी हो रही है। दो दिन पूर्व नैनीताल समेत कुमाऊं के प्रमुख शहरों में जमकर बर्फबारी हुई थी। वहीं मैदान में बारिश से 20 से 25 फीसदी तक खेती को नुकसान हुआ था। इससे पूर्व नामांकन की तिथि से एक दिन पूर्व 20 जनवरी से भी मौसम बिगड़ा था। दो-तीन दिन बाद मौसम खुल गया था। मौसम विभाग देहरादून की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 फरवरी से 17 फरवरी के बीच बारिश की 20 फीसदी संभावना है।