उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी ने मचाई तबाही

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद सडक़ें बंद हो गईं हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम खुलने के बाद भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जन जीवन सुचारू नहीं हो पाया है। बड़ी संख्या में सडक़ों के बंद होने से लोगों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चटख धूप निकलने के बावजूद शनिवार को राज्य में महज 29 बंद सडक़ों को खोला जा सका। जबकि 122 सडक़ें अभी भी बंद हैं।इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सडक़ों को खोलने के लिए 139 मशीनों को लगाया गया है लेकिन कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की वजह से सडक़ों को खोलने में मुश्किलें आ रही हैं। लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि शनिवार सुबह तक राज्य में 151 सडक़ें बंद थी। जिसमें से 29 सडक़ों को खोल दिया गया है। इसके बाद अब 122 सडक़ें बंद हैं और इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी बर्फ जमे होने की वजह से सडक़ों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।