कोरोना पाबंदियों से दिल्ली में मिली और छूट

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार नीचे आ रहे कोविड-19 मामलों के ग्राफ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कुछ और पाबंदियों में राहत देते हुए कार में अकेले यात्रा कर रहे ड्राइवरों को भी मास्क पहनने से छूट दे दी है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, जिम और स्पा को भी फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में अब कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क पहनने से छूट दी गई है। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल, 2021 को फैसला सुनाया था कि प्रचलित कोविड-19 महामारी को देखते हुए वाहन में सवार सभी व्यक्तियों मास्क लगाना अनिवार्य है, भले ही वह अकेला व्यक्ति ही क्यों न सवार हो। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना अनिवार्य बनाने वाले नियम को ‘बेतुका’ करार दिया था और दिल्ली सरकार से पूछा था कि यह नियम अभी भी प्रचलित क्यों है?