एमपी की राजधानी भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में शहरों व स्थानों के नामों को बदले जाने के क्रम में अब भोपाल का नाम भी बदलने की मांग उठी है। शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल का नाम भोजपाल किए जाने की मांग की है। उन्होंने टीकमगढ़ प्रवास के दौरान वहां यह बयान दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोई भी गुलामी के प्रतीक अब नहीं होना चाहिए। आज भी कई शहर और गांव के नाम जो हमें गुलामी की याद दिलाते हैं, इन्हें बदले जाने की जरूरत है। सारंग ने कहा कि कांग्रेस ऐसे नामों को बदलने की भाजपा की नीति को भगवा एजेंडा कहती है तो वह भी स्वीकार है। मगर अब हर गुलामी के प्रतीक को बदला जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल राजा भोज की नगरी थी और उन्होंने ही इसे बसाया था। बड़ी झील औऱ छोटी झील भी उनके समय की हैं।