चुनाव प्रचार में गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत (बंटी) ने किया शंखनाद

श्यामल मुखर्जी, मुरादनगर। जैसे-जैसे जनसंपर्क और प्रचारसमाप्त करने की तिथि नजदीक आती जा रही है सभी पार्टियों के चुनाव प्रचार में नए नए प्रयोग तथा जी जान से जनसंपर्क तथा प्रचार में जुटने का जज्बा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मुरादनगर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पुत्र प्रशांत ( बंटी )में प्रचार की कमान अपने हाथ में लेते हुए पूरी सक्रियता के साथ अपने पिता के लिए जनसंपर्क तथा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मुरादनगर विधानसभा सीट के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुरेंद्र कुमार मुन्नी को जिस व्यापकता के साथ अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे उनके समर्थक तथा शुभचिंतक इस जनसमर्थन को वोट में तब्दील होने के प्रति काफी आशान्वित तथा आश्वस्त नजर आते हैं । जब वे जनसंपर्क में निकलते हैं तो एक उनके पीछे जनता का हुजूम उमड़ पड़ता है ।अपने पिता को मिलने वाले इस जन समर्थन से उत्साहित होकर मुन्नी के पुत्र प्रशांत कौशिक (बंटी ) भी अब एक गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में जनता से वोट मांगने निकल पड़े हैं। उनके साथ युवाओं की टोली भी चलती है जो चुनावी रैलियों में मुन्नी के समर्थन में वोट मांगने का काम करती है। उत्साहित और ऊर्जा से भरी हुई युवाओं की यह टोलियां बाजारों तथा कॉलोनियों में घूम घूम कर गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के लिए चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क करती हैं। इस क्रम में प्रशांत कौशिक ( बंटी ) के तत्वावधान में मुरादनगर क्षेत्र के कई जगहों में जनसंपर्क किया गया जहां उत्साह से लबरेज जनता ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । प्रशांत कौशिक ने इस अवसर पर बताया कि उनके पिता सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने अपने समस्त राजनीतिक जीवन में पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से काम किया है तथा वे हमेशा गरीबों तथा एक आम जनों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों को उत्कर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशांत कौशिक (बंटी ) जनसंपर्क तथा प्रचार अभियान में जुटे हैं ताकि स्थानीय जनता की आवाज को लखनऊ तक पहुंचा कर वहां से उनके साथ उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। प्रशांत कौशिक ने बताया कि उन्हें जनसंपर्क अभियान में जनता को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जिससे उनका तथा उनके सहयोगीयों का निरंतर उत्साहवर्धन हो रहा है।