योगी का सपा पर तंज: माल वही लिफाफा नया है

बुलंदशहर। सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में थे। यहां गुलावठी में जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2013 में जब मुजफ़्फ़ऱनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लडक़ा सत्ता में था और हत्या करवा रहा था। तब दिल्ली वाला लडक़ा कहता था कि दंगाईयों के खि़लाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये लोग नए कवर के साथ फिर से आ गए हैं, माल वही है लेकिन लिफाफा नया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में आतंक का माहौल था। इस चुनाव में यह जो दो लडक़ों की जोड़ी आई है ये 2014 और 2017 के चुनाव में भी बनी थी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव की हत्या हुई थी। उस वक्त इनमें से एक लडक़ा लखनऊ में सत्ता में था। लखनऊ वाला लडक़ा दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित कर रहा था जबकि दिल्ली वाला लडक़ा दंगाइयों का बचाव कर रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी कोरोना महामारी के बीच लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है। जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन नहीं ली है, वह मतदान से पहले पहली डोज जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा कि टीके की दो डोज लेकर खुद की कोरोना से रक्षा करें। इसी तरह चुनाव में विरोधियों को भी जोरदार डोज देने की जरूरत है।