पीएम के हमशक्ल लड़ेंगे लखनऊ से चुनाव

लखनऊ। प्रधानमंत्री के हमशक्ल कहे जाने वाले अभिनंदन पाठक ने लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की घोषणा की है। दरअसल, प्रधानमंत्री के हमशक्ल के रूप में मशहूर अभिनंदन पाठक लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाठक ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने भाजपा से भी टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा का टिकट पाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पाठक ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पत्र के जरिए लखनऊ से एक टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मेरे पत्र पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने खुद को मोदी भक्त बताते हुए कहा कि बीजेपी मुझे अनदेखा कर सकती है, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा जिस सरोजनी नगर सीट से अभिनंदन पाठक ने भाजपा से टिकट मांगा था वह वो लखनऊ की सबसे प्रतिष्ठित सीटों में से एक मानी जाती है।