कोरोना मामलों में गिरावट: मुंबई में हटा नाइट कफ्र्यू

मुंबई। कोरोना वायरस के गिरते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक शहर में रेस्टोरेंट और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं। इसके साथ-साथ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू नाइट कफ्र्यू को भी हटा दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल और साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुलते रहेंगे। इसके अलावा स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है।