टिकैत की हुंकार: लंबे संघर्ष के लिए किसान रहें तैयार

डेस्क। किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को किसानों के मामले को लेकर फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र पर देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। टिकैत ने कू करके कहा, “देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी कर किसानों के घाव पर नमक छिडक़ने का काम किया गया है। किसानों के साथ हुए इस विश्वासघात से यह स्पष्ट है कि देश का किसान एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता टिकैत ने बीते शनिवार को कहा था कि किसानों की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनने तक लड़ाई जारी रहेगी। टिकैत ने एक ट्वीट में कहा, “किसानों के परिवारों ने आंदोलन में अपने 700 से अधिक प्रियजनों को खो दिया है। किसान पिछले साल के इन दिनों को कभी नहीं भूलेंगे। एमएसपी किसानों की रीढ़ है और किसान चाहते हैं कि एमएसपी गारंटी कानून खेती का भविष्य बचाए! लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी।”