पीएम का मिशन यूपी शुरू: 10 फरवरी तक 5 रैली करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली वर्चुअल रैली से अपने यूपी के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। अब वो लगातार रैलियां कर प्रदेश में भाजपा के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे। मोदी दो फरवरी को केंद्रीय बजट की विशेषताओं को लेकर वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके सहित वो 10 फरवरी तक पांच कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा इसकी तैयारियों में जुटी है। यूं तो प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के हर हिस्से को मथ चुके हैं। अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों के जरिए वे लोगों तक पहुंच चुके हैं। मगर उनके चुनावी अभियान का श्रीगणेश सोमवार को जाटलैंड के पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों से हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी के लोगों ने वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।