पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों में मचाई तबाही

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कई दिनों से जोरदार ठंड हो रही है। लेकिन अभी इससे निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि हाड़ कंपाने वाली सर्दी अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की वादियों में एक तरफ जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में इसका असर शीतलहर के कहर के तौर पर देखा जा रहा है। मनाली, मसूरी और शिमला में तापमान में माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके अलावा मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली में 6, जयपुर में 7 और भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है। यही नहीं यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद, झांसी और काशी समेत तमाम शहरों में सर्दी का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से तीन दिन देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में शीत लहर चलेगी और ठंडे दिन रहेंगे। ठंडे दिन उन्हें कहा जाता है, जिनमें सीजन की सबसे ज्यादा सर्दी दर्ज की जाए। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। झारखंड, बिहार जैसे पूर्वी राज्यों में भी सर्दी काफी ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों की बात करें तो झारखंड से लेकर पंजाब तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। इसी के चलते बारिश हुई और अब ठंड बढ़ी है।