नंदकिशोर गुर्जर के टिकट पर घमासान: रंजीता धामा ने सौंपा अपना इस्तीफा

श्यामल मुखर्जी, लोनी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नंदकिशोर गुर्जर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भावी प्रत्याशी बनाए जाने से खफा लोनी नगर पालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा गया है। यही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे के लिए अपना नामांकन करेंगी । दिगर बात यह है कि रंजीता थाना के लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े जाने से क्षेत्र के चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।इससे पूर्व उनके पति मनोज धामा द्वारा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया जा चुका है। रंजीता धामा ने स्पष्ट किया कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया गया है। ज्ञात हो कि रंजीता थाना को 2017 के निकाय चुनावों में लगभग 81000 वोट प्राप्त हुए थे। इसलिए उनके निर्दलीय खड़े होने पर लोनी का चुनावी समीकरण प्रभावित होना लाजमी है।