डीजी शक्ति का तोहफा :72 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मोबाइल टेबलेट

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में लगभग 82000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से अब तक 72000 छात्र-छात्राओं का सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब शासन से जल्द ही मोबाइल टेबलेट की खेप आने की संभावना है। इस बड़ी खेत को रखने के लिए जनपद की विभिन्न जगहों में चार वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं। डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 12 से लेकर परास्नातक तक के छात्र छात्राओं को जिनका दाखिला 2020-21 सत्र के अंतर्गत हुआ है उन सभी को टेबलेट अथवा मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के अंतर्गत 82000 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण जिले में हो चुका है । इसके अलावा लगभग 72000 छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन भी हो चुका है । अभी भी शासन के पास 913 फॉर्म बचे हुए हैं जिनका सत्यापन होना अभी बाकी है।