बोले नीतीश: शराब पीना है तो मत आएये बिहार

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को शराब पीने वालों को जमकर खरी-खरी सुनाई। सीएम ने कहा यदि आपको शराब पीना है तो बिहार मत आइए। हम यहां कभी भी दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी बिहार में दो करोड़ पर्यटक आए हैं। यह पहले की तुलना में काफी अधिक है।
साराराम में समाज सुधार अभियान के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सम्बोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी की बात बापू की बात है। बापू न कहा था कि मुझे एक घंटे के लिए भारत का तानाशाह बना दीजिए तो शराब दुकानों को बिना क्षतिपूर्ति के बंद करा दूंगा। सीएम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट में कहा गया है कि आपसी झगड़े 18 प्रतिशत शराब के कारण होती है। दुनिया भर में 27 प्रतिशत लोग सडक़ दुर्घटना में शराब पीकर वाहन चलाने से मरते हैं। शराब से दो सौ बीमारियां होती है। यह जन-जन तक आप सभी लोगों को बताएं। क्योंकि शराब के कारण जब इतनी परेशानियां होती है तो इसे हाथ ही क्यों लगाएं।