सूदखोर से आशंकित परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । लाइनपार के क्षेत्र विजय नगर के राहुल विहार निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू द्वारा परिवार समेत एसएसपी दफ्तर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया गया ।सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन उसके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीन कर उसे उच्च अधिकारियों के सामने पेश किया। जितेंद्र के आरोप के अनुसार सूदखोरों ने उसे आतंकित और परेशान कर रखा है। अपनी सुरक्षा के लिए जितेंद्र द्वारा मुकदमा दर्ज करवाए जाने पर सूदखोरों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके भतीजे के साथ मारपीट की । परंतु पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई । जितेंद्र के अनुसार वह 7 तारीख पर बाजार में कपड़े बेचने का काम करता है । उसने एक युवक से व्यापार के सिलसिले में 4 लाख रुपए लिए थे। समय पर पैसा चुकाने में असमर्थ होने के कारण उस सूदखोर युवक द्वारा दोगुना चौगुना ब्याज जोडक़र रकम 13 लाख कर दी गई । जितेंद्र बताया कि आरोपी ने उससे 4 चेक लिए थे जिनके दम पर वह जितेंद्र को लगातार ब्लैकमेल करता रहा है। गाली गलौज मारपीट तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की रिपोर्ट जितेंद्र द्वारा आरोपी के खिलाफ लिखवाई गई है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जितेंद्र के आरोप के अनुसार 20 दिसंबर को शेरकोट का उसके चार सहयोगी पेठ बाजार पहुंचे तथा उन्होंने उसके भतीजे कमल व सुमित के साथ हाथापाई एवं मारपीट की। इस संदर्भ में भी जितेंद्र ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जितेंद्र के आरोप के अनुसार विजयनगर पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इसलिए अब उसके पास परिवार के साथ आत्मदाह के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है ।