ऑटो चालकों की हड़ताल रही बेअसर: नेता गिरफ्तार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को बुलाई गई रूट निर्धारण के विरोध मेंऑटो चालकों की हड़ताल बेअसर रही। हालांकि भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त मोर्चा ऑटो चालक के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन कुछ ऑटो चालकों को हड़ताल में शामिल करने का प्रयास किया गया परंतु हिंडोन पार के क्षेत्र में तथा देहात में इस हड़ताल का कोई भी असर नहीं देखने को मिला । फोटो चल चालकों को भडक़ाने के आरोप में सिहानी गेट पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दिलशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके विरुद्ध ऑटो चालकों द्वारा जमकर बवाल काटा गया। पुलिस एवं आरटीओ ऑफिस द्वारा जनपद में चलने वाले सभी ऑटो का रूट निर्धारण करने का निश्चय किया गया है । इस नियम के तहत अधिकांश ऑटो चालकों ने अपना आवेदन जमा भी करवा दिया है। लेकिन कुछ चालक इस रूट निर्धारण के विरुद्ध उठ कर खड़े हो गए हैं । इस विरोध को आगे बढ़ाते हुए संजीव ऑटो चालक मोर्चा द्वारा हड़ताल पर जाने का फैसला किया गयाजिसके तहत ऑटो चालकों द्वारा पुराने बस अड्डेपर धरना प्रदर्शन किया गया और रूप धारण किए जाने के विरोध में नारेबाजी की गई । जब पुलिस वालों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो ऑटो चालकों द्वारा और जमकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। इसी क्रम में एक पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को भडक़ाने के आरोप में दिलशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।