कू ऐप पर कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के फॉलोअर्स बढक़र हुए 52 हज़ार

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के सबसे लोकप्रिय कबड्डी खिलाडिय़ों में से एक अजय ठाकुर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म कू ऐप से जुडऩे के कुछ ही वक़्त में उनके फॉलोअर्स की तादाद बेहद तेज़ी से बढ़ते हुए 52 हजार का आँकड़ा पार कर गई है। ठाकुर के इतने तेज़ी से फॉलोअर्स बढऩे की वजह नियमित रूप से उनका प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रहना और अपने प्रशंसकों से संवाद करना है। वर्ष 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता अजय ठाकुर ने बीते माह यानी 22 नवंबर को अपना पहला कू किया था। कू पर आने के एक माह के भीतर ही उन्होंने 52 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं। अजय कू का इस्तेमाल हिंदी भाषा में प्रशंसकों के साथ जुडऩे, अपने खेल जीवन के पलों को साझा करने और कबड्डी के स्वदेशी खेल पर बातचीत शुरू करने के लिए करते हैं। अपनी ताज़ा कू पोस्ट में अजय ठाकुर ने गुरुवार को खेले गए मैच की एक तस्वीर पोस्ट कर जीत का जश्न मनाया। दरअसल, गुरुवार को पुनेरी पलटन के ख़िलाफ़ उतरी दबंग दिल्ली की टीम ने 41-30 से मैच अपने नाम कर लिया था।