अब कर्नाटक में बढ़ा ओमिक्रॉन का कहर

डेस्क। तमिलनाडु के बाद अब कर्नाटक में अचानक से एक साथ 12 नए मामले आए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारह नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या 31 हो गई।” इससे पहले एक और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक साथ 33 नए मामले आने से हडक़ंप मच गया। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में आज बेंगलुरु और मंगलुरु में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं।