शिवराज की जनता से अपील: लगवायें दोनो डोज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के नागरिकों से कोविड 19 की दोनों डोज लगवाने की अपील की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने वैक्सीनेशन अभियान के तहत गुरुवार को भोपाल के सरोजिनी नायडू टीकाकरण केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज फिर वैक्सीनेशन का महाभियान चलाया जा रहा है। शिवराज ने कहा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया है या फिर जिनका दूसरा डोज बाकी है, वे वैक्सीन लगवाकर खुद को और अपने प्रियजनों को कोरोना के खतरे से सुरक्षित करें। उन्होंने नागरिकों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर जीवन सुरक्षा का यह चक्र पूरा करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के लोग अनावश्यक भीड़ से बचें। यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। सबसे प्रमुख उपाय टीकाकरण ही है, टीका जरूर लगवाएं।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में है, जिसने पहला डोज 94 प्रतिशत लोगों को लगाया है और दूसरा डोज 77 प्रतिशत नागरिकों को लग चुका है।