टिकैत समर्थकों के साथ घर को हुए वापस

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर केंद्र सरकार के साथ ऐतिहासिक जंग के बाद किसान नेता राकेश टिकैत और उनके समर्थक बुधवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से घरों की ओर रवाना हो गए। गाजीपुर बॉर्डर इन किसानों का 383 दिनों से ठिकाना बना हुआ था। एक साल तक सर्दी, गर्मी और बरसात झेलते हुए इन किसानों ने आंदोलन को जारी रखा और अब केंद्र सरकार की ओर से इनकी सभी मांगें मान लिए जाने के बाद इन्होंने घर वापसी का फैसला किया है। घर वापसी के इस मौके पर किसान बेहद खुश और उत्साहित दिखे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य और समर्थक देशभक्ति के गानों और परंपरागत धुनों पर नाचते हुए नजर आए। किसानों की खुशहाली की प्रार्थन करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित यूपी गेट पर सुबह हवन भी किया गया। पिछले एक साल में प्रदर्शन स्थलों पर बनाए गए टेंट-तंबुओं को हटाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लाद दिया गया।