दिल्ली में बारिश बढ़ायेगी भीषण ठंड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले कुछ दिनों में ठिठुरन के साथ ठंड बढऩे की भी उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 18 से 20 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी छह डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं, जबकि 17 से 20 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहेगा। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया, यह भी सामान्य से दो डिग्री कम है। मंगलवार को प्रदूषक तत्व पीएम-10 खराब श्रेणी में 296 और पीएम-2.5 बेहद खराब श्रेणी में 179 दर्ज किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के मुताबिक अगले दो दिन हवा की गति कम रहेगी, जिसके चलते 15 और 16 दिसंबर को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है। 16 दिसंबर के बाद हवा की गति में कुछ सुधार होगा, जिससे 17 दिसबंर को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आने की उम्मीद है। हालांकि यह खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा।